संभल, अक्टूबर 6 -- समाजवादी पार्टी ने रविवार को गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में पीडीए साइकिल यात्रा निकाली। इस यात्रा की शुरुआत सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव के आवास बबराला से हुई। जिसमें जुनावई, धनारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। यात्रा में शामिल हुए बदायूं से सपा सांसद आदित्य यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम का रंग देने की साजिश कर रही है, ताकि समाज को जातिगत व सांप्रदायिक आधार पर बांटकर सत्ता हथियाई जा सके। भाजपा हर चुनाव को सांप्रदायिक मोड़ देकर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाती है, लेकिन सपा इससे विचलित नहीं होगी। हम विकास, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय की राजनीति करते हैं। संभल में हाल ही में ...