औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- औरंगाबाद जिले में छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराने के लिए कई राज्यों से सुरक्षा बल बुलाए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों के अलावा विभिन्न राज्यों के सशस्त्र सुरक्षा बलों को यहां चुनाव में लगाया गया है। राजस्थान, गुजरात, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर आदि राज्यों से सुरक्षा बल यहां पहुंचे हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सशस्त्र बल भी चुनाव संपन्न कराने आए हुए हैं। यह सभी सुरक्षा बल विभिन्न जगहों पर ठहरे हुए थे। सोमवार को डिस्पैच केंद्र पर पहुंचने के बाद संबंधित पार्टी के साथ यह मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए। इससे पहले यह सुरक्षा बल एक दूसरे से आवश्यक जानकारी भी लेते रहे। जिला मुख्यालय के गेट स्कूल में डिस्पैच केंद्र बनाया गया था जहां से सुरक्षा बलों और पीठासीन पदाधिकारी सहित च...