बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को ले एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उनकी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्वाचक निबंधन अधिकारी सह एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि बखरी विधानसभा क्षेत्र को 32 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर अधिकारी एवं एक सेक्टर पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिन्हें जिला स्तर पर पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष संचालन में सेक्टर अधिकारियों की अहम भूमिका होगी। उन्हें अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का न...