छपरा, अक्टूबर 9 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के निमित्त निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिये जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष में 24 घण्टे घंटे चालू एक कॉल सेन्टर की स्थापना की गई है। जिला स्तर पर विकास भवन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, छपरा के सभागार में कार्यरतत है। कोई व्यक्ति आदर्श आचार संहिता या अन्य अनियमितता से संबंधित शिकायतें निम्न दूरभाष संख्या पर सूचित कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06152-234517, 06152-234518, 06152-234519 एवं 06152-234520 है इसके वरीय प्रभार में श यतेन्द्र कुमार पाल, उप विकास आयुक्त, सारण, छपरा मो0-9031071904 एवं नोडल पदाधिकारी सिरिल बेक, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सारण अंचल-1, छपरा मो0-9470001705 हैं। चुनाव अवधि में बैंकों के प्रत्येक लेनदेन पर होगी निगरानी छपरा, नगर प...