भभुआ, जुलाई 12 -- सुबह-शाम दरवाजे पर लग रही है कार्यकर्ताओं व समर्थकों की चौपाल दोपहर में आमजनों से संपर्क करने में व्यस्त हो जा रहे संभावित प्रत्याशी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पांच गांव ऐसे जो विधानसभा चुनाव से पहले ही गुलजार हो रहे हैं। इनमें भगवानपुर, कसेर, निबिया, जैतपुर खुर्द और ओरगाईं शामिल हैं। इन गांवों में विस चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशी निवासी करते हैं। सुबह-शाम में नेताओं के दरवाजे पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों की चौपाल लग रही है। इस वक्त यह जानकारी ली जा रही है कि पूरे दिन वह कहां गए और किससे मिले, क्या रिस्पॉस मिला और सुबह में कहां जाना है और किससे मिलकर क्या बातें करनी है का टास्क मिल रहा है। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में भगवानपुर, चैनपुर, अधौरा और चांद प्रखंड पड़ते हैं। लेकिन, आमजनों का कहना है कि भगवानपुर प्रखंड म...