मुंगेर, अक्टूबर 14 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार के अपराहन मासिक अपराध की समीक्षा बैठक एसपी सैयद इमरान मसूद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सितंबर में के दौरान विभिन्न थानो में घटित अपराधी घटनाओं की थानावर समीक्षा की। एसपी ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी थाना अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश देते हुए रणनीति बनाने की बात कही। सीमा चेक पोस्ट पर 24 घंटे वाहनों की जांच सुनिश्चित करने के साथ फ्लाइंग स्क्वायड टीम को भी सघन जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बड़े अपराध की घटना में शामिल वान्छित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा लंबित कान्ड का निस्पादन करने की बात कही। अपराध नियंत्रण के लिए सघन वाहन जांच शराब और अवैध हथियार के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। अपराध की समीक्षा ब...