पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधान सभा को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला में 24 कोषांगों का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभा कक्ष में आगामी बिहार विधान सभा 2025 को लेकर गठित सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही या शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बैठक में बारी-बारी से सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के आलोक में अब तक की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन को अच्छी तरह से पढ़ कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में ही कार्य करें। जिला निर्वाचन पद...