बांका, मई 16 -- बांका, एक संवाददाता। निर्वाचन विभाग बिहार पटना के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए इवीएम एवं वीवीपेड मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) दिनांक 02.05.2025 से प्रारंभ किया गया। बांका में कुल 3793 बैलेट यूनिट , 2385 कंट्रोल यूनिट एवं वीवी पैट 2581 मशीनों का ईसीआइएल द्वारा प्रतिनियुक्त 13 इंजीनियरों के द्वारा एफएलसी कार्य किया गया। सभी प्रतिनियुक्त इंजीनियरों के द्वारा एफएलसी कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा एफएलसी कार्य का नियमित भ्रमण एवं समीक्षा किया गया। विदित हो कि एफएलसी ओके बैलेट यूनिट मशीन 3359 ,कंट्रोल यूनिट 2319 एवं वीवी पैट 2565 पाया गया। एफएलसी के दौरान रिजेक्ट बैलेट यूनिट 433, रिजेक्ट कंट्रोल यूनिट 66 एवं रिजेक्ट वीवी पैट 15 ...