औरंगाबाद, नवम्बर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान दिवस 11 नवंबर को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दाउदनगर अंतर्गत आने वाले दाउदनगर, ओबरा, हसपुरा, गोह और रफीगंज प्रखंडों में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस उद्देश्य से प्रमंडल स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विद्युत कार्यपालक अभियंता मुख्तार आलम ने बताया कि प्रमंडल कार्यालय में तो स्थायी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा ही, इसके अतिरिक्त तीन विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंडों में अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक नियंत्रण कक्ष के लिए पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।मतदान दिवस पर मंगलवार की सुबह छह बजे से लेकर मतदान समाप्ति तक निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखी...