कटिहार, अक्टूबर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को कुरसेला थाना क्षेत्र में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एनएच-31 और एसएच 77 पर वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान पुलिस बल ने चारपहिया वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गई। जांच के दौरान यात्रियों से पहचान पत्र व आवश्यक कागजात भी मांगे गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सहयोग करें और आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, ताकि जांच के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। विधानसभा चुनाव को लेकर ...