भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी विद्यालयों में उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओें की रिपोर्ट सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक, निगम-सदर से सोमवार को मांगी गई है। प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबिता कुमारी ने पत्र और फॉर्मेट जारी किया है। यह रिपोर्ट आठ बिंदुओं पर मांगी गई है। दो दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसमें विद्यालय का नाम, बूथ संख्या, शौचालय की संख्या, पेयजल की उपलब्धता, रैंप निर्माण, बिजली की उपलब्धता व अन्य जानकारी मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...