सीवान, सितम्बर 2 -- सिसवन। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के प्रखण्ड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में सीओ पंकज कुमार ने प्रखंड के 134 बूथों के 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव के लिए की जाने वाली तैयारी का प्रशिक्षण दिया। सीओ ने बताया कि इन सेक्टर अधिकारियों का मुख्य काम हर बूथ पर एएमएफ अर्थात एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी का जायजा लेना है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल का भी एएमएफ का रिपोर्ट तैयार करना है। एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के तहत मतदान केंद्रों एवं सुरक्षा बलों के अवाशान स्थल पर रोशनी की व्यवस्था, चापाकल, शौचालय, रैंप एवं चाहरदिवारी का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करना है। इसके अलावा ऐसे संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चि...