मधुबनी, सितम्बर 20 -- झंझारपुर/लखनौर। विधानसभा चुनाव को लेकर लखनौर प्रखंड के बीडीओ प्रकोष्ठ में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के कुल 143 मतदान केदो पर मतदाताओं को मिलने वाली न्यूनतम सुविधा की समीक्षा की गई। शनिवार को हुई बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा अन्य चुनाव से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश्वर राम ने की। सर्वप्रथम मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं की जानकारी ली गई। बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि बिजली, पानी, शौचालय और रैम्प जैसी आवश्यक सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। कहीं कोई कमी दिखती है तो उसकी सूचना तुरंत प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। प्रखंड क्षेत्र के सभी 143 मतदान केंद्रों की स्थिति तथा वहां तक पहुंचने वाली सड़कों की जानकारी ली गई। सभी स...