किशनगंज, अक्टूबर 13 -- दिघलबैंक।एक संवाददाता रविवार को भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी के एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों ने एपीएफ नेपाल के जवानों के साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। कंपनी के कमांडर सब इंस्पेक्टर यशवंत राज के अगुवाई में दोनों देशों के जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 133 से 135/1 तक फ्लैग मार्च करते हुए नो मेंस लेंड, पीलर और सब पीलर की जांच की तथा सीमा की सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।फ्लैग मार्च के दौरान जावनों ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों से बातचीत करते हुए सीमा पर असामाजिक तत्वों तथा गलत गतिविधियों को रोकने में सहयोग की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीक के कैम्प में सूचना दें। ज्वाइंट पेट्रोलिंग के बाद विस्तार से जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर श्री राज ने बताया कि ...