बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- सिलाव, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च किया। स्थानीय पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने भुई, डुमरी, बरनौसा, तेतरिया, बनौली, बिच्छाकोल, हलीमचक, मोतिया बिगहा समेत दर्जन गांवों का पैदल भ्रमण किया। थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने कहा कि मार्च के माध्यम से आमलोगों में सुरक्षा का भाव जगाने का प्रयास किया गया है। चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने की मंशा रखने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से बिना किसी डर के लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...