जहानाबाद, सितम्बर 27 -- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 312 लोगों के विरुद्ध कराया गया है वारंट का तामिला विधानसभा चुनाव को लेकर 3000 लोगों पर किया गया है निरोधात्मक कार्रवाई अरवल निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तैयारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ लगातार बैठक की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक ने बताया कि जिले में सभी लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन सभी थाना अध्यक्ष के माध्यम से कराई गई है। जिले में अब तक 25 हथियार का लाइसेंस धारी बाहर होने की वजह से सत्यापन नहीं कराए हैं। वैसे लाइसेंस धारी के सत्यापन के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है ताकि जिस जगह बाहर में है वही सत्यापन कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन हथियार के लाइसेंस को रद्द किया गया है एवं 100 हथियार को संबंधित था...