जहानाबाद, अप्रैल 10 -- अरवल, निज संवाददाता। सूबे के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल एवं जदयू के प्रदेश के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सुनील के अरवल पहुंचने पर सर्किट हाउस में एनडीए के नेताओं के द्वारा अंग वस्त्र एवं फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी एनडीए नेता मजबूती के साथ इंडिया के जीत दिलाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सभी कार्यकर्ता विस्तार से बताएं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में काम करें और मजबूती से सभी सीट जीतने का काम करें। उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा में 225 सीट का लक्ष्य जीतने का रखा गया है जिसे सभी एनडीए कार्यकर्ता एव ने...