सीतामढ़ी, जुलाई 11 -- शिवहर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तथा वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को दिया है। उन्होंने यह निर्देश गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू करने तथा अपराधी चरित्र एवं संदिग्ध चरित्र के लोगों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया। बैठक में थाना बार अपराधिक कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में एसपी ने पुलिस अधिकारियों को लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में बीते माह जिले के किसी भी थाने में गम्भीर अपराधिक घटनाएं घटित नहीं पाया गया। जिस पर एसपी ने संतोष प्रकट किया। उन्होने जिले के सभी थाना क्षेत्...