बक्सर, जून 21 -- जांच कृष्णाब्रह्म थाना में शनिवार को शिविर का किया गया आयोजन कुल 21 अनुज्ञप्ति धारकों ने कराया अपने शस्त्रों को सत्यापन कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमा उसकी तैयारियों का तानाबाना बुनने में अभी से ही जुट गया है। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ कानून का राज स्थापित करने के लिए शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया, जहां पहले दिन 21 लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी तादात में अनुज्ञप्तिधारी जुटे हुए थे। हालांकि, भीड़ के चलते सभी का शस्त्र सत्यापित नहीं हो पाया। उनके लिए 27 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। शस्त्रों के भौतिक सत्यापन को लेकर स्थानीय थाना परिसर ...