सहरसा, अक्टूबर 5 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2025 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को दरभंगा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा ने की। बैठक में अंतर-जिला सीमाओं की सीलिंग एवं सहयोगात्मक समन्वय पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सहरसा दीपेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सहरसा हिमांशु ने भी हिस्सा लिया।बैठक में निर्वाचन कार्यों को पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...