बांका, नवम्बर 9 -- पंजवारा(बांका)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव कार्य के लिए निजी वाहनों की जब्त कर लिए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गाड़ियों की जब्त कर लिए जाने से यात्री वाहनों की काफी कमी हो गई है।जिसके चलते यात्री वाहनोंं की कमी सड़कों पर साफ झलक भी रही है।मालूम हो कि बांका विधानसभा क्षेत्र में दूसरे एवं अंतिम चरण में आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है।चुनाव कार्य के लिए गाड़ियों को प्रशासन केे द्वारा जब्त किया जा रहा है।जिससे वाहनों की कमी हो गई है।यात्रियों को कहीं भी आने-जाने के लिए बड़ी मुश्किल से गाड़ियां मिल रही है।इक्का-दुक्का चलनेेे वाले वाहनों पर ऊपर नीचेे यात्री भरे रहते हैं।यात्रियों को कहीं आने-जाने के लिए घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा है।इक्का-दुक्का चलने वाले वाहन...