लखीसराय, अप्रैल 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और अधिक प्रभावी बनाना था। इसके तहत दिल्ली से बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने बताया कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि, लिंगानुपात में सुधार तथा बीएलए वन और बीएलए टू की अद्यतन सूची तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बीएलए टू की सूची हरहाल में समय पर जारी की जाए, जिससे मतदान की प्रक्रिया में कोई बाधा न उत्पन्न हो। साथ ही 17 सी प्रपत्र मॉर्निंग रिपोर्ट को भरने की प्रक्रिया को लेकर भी विस्तृत जानक...