कटिहार, मई 9 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर विधानसभा अंतर्गत राष्ट्रीय जनता द्वारा आयोजित शुक्रवार को मुख्यालय प्रांगण स्थित प्रशाल भवन में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती एवं राजद कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वास ने किया तथा संचालन राजद नेता जाकिर हुसैन ने की। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने अपने संबोधन में कहां की राजद समाजवादियों की पार्टी है। किसी धर्म,जाति या किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है। उन्होंने 17 माह में अपने युवा नेता तेजस्वी यादव के कृतियों को उजागर करते हुए कहा कि 8 लाख नौजवानों को नौकरी देकर देश में रिकॉर्ड बनाया है। लालू राबड़ी की सरकार में आम जनता खुशहाल था। नीतीश सरकार के श...