पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मीरगंज थाना परिसर से शुरू होकर मीरगंज बाजार, रंगपुरा, मिल्की, कजरा, बहेलियास्थान सहित कई संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को संदेश दिया गया कि किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था व शांति भंग करने की किसी सूरत में इजाजत नहीं है। फ्लैग मार्च में अपर थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, बीएसएफ के जवान, मीरगंज थाना के पुलिस बल, चौकीदार एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे। थानाध्यक्ष ने कहा इस प्रकार के अभियान ना सिर्फ अपराधी तत्वों में भय पैदा करते हैं बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना कायम क...