सहरसा, अक्टूबर 17 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सहरसा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की पहल तेज कर दी गई है। जिला स्वीप कोषांग के बैनर तले ग्रामीण इलाकों में सेविकाओं, आंगनबाड़ी कर्मियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। सलखुआ प्रखंड के गोरदह पंचायत में सेविका द्वारा ग्रामीणों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेविका ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर नागरिक का वोट लोकतंत्र की रीढ़ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्र जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान ग्रामीणों न...