मधुबनी, अक्टूबर 10 -- झंझारपुर/मधेपुर, निप्र/निसं। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च सीओ नितीश कुमार, भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार तथा सीएपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस पी थोरट के नेतृत्व में निकाली गई। फ्लैग मार्च में अधिकारी, पुलिस कर्मी एवं सीएपीएफ के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च की शुरुआत भेजा थाना परिसर से हुई। यह फ्लैग मार्च भेजा, रहुआ-संग्राम, बरसाम, खोर-मदनपुर, खजुरी, दलदल, नीमा, बलथी, ख़रीक, करहारा आदि गांवों की सड़कों पर निकाली गई। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने लोगों से चुनाव अवधि में शांति व सद्भाव बनाये रखने तथा भयमुक्त माहौल में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया। सीएपीएफ के असिस्टेंट क...