सीतामढ़ी, अक्टूबर 18 -- सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नेपाल के पुलिस-प्रशासन के अधिकारी केसाथ बैठक हुई। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ने आगामी चुनाव के मद्देनज़र सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, जाली नोट, हथियार, शराब, मादक पदार्थ एवं तंबाकू जैसी अवैध वस्तुओं की तस्करी पर नियंत्रण के लिए साझा रणनीति तैयार की। साथ ही, दोनों देशों के बीच सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान, अपराधियों की धरपकड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया। डीएम रिची पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता ह...