गोपालगंज, जून 1 -- कुचायकोट। एक संवाददाता राजापुर मंडल अंतर्गत बाबा दोना बाबा परिसर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमोद पांडेय ने की। इसमें मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाने, पार्टी को मजबूत करने तथा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचना तंत्र को सशक्त करने की बात कही गई। वक्ताओं ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने बिहार को जंगल राज से निकालकर विकास के पथ पर अग्रसर किया है। बिजली, सड़क और प्रति व्यक्ति आय जैसे क्षेत्रों में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। बैठक में चंदन तिवारी, चंद्रेश सिंह, शिवनाथ कुशवाहा, संदीप पांडेय, हरेराम राय, वीरेंद्र शुक्ला, परमालाल सिं...