बक्सर, जुलाई 25 -- पेज पांच के लिए ----- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद की शुक्रवार को डुमरांव के राजगढ़ में बैठक हुई। गंगासागर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक के शुरूआत में पार्टी के दिवंगत नेता व देश भर में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई । चुनाव आयोग की नई मतदाता सूचियों की पुन निरीक्षण पर आयोग की मंशा पर सवाल उठाया गया। साथ ही बिजली की कटौती पर चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि बिजली कटौती से आम शहरी व किसान परेशान हैं। सरकार ध्यान दें अन्यथा आंदोलन होगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 10 वां जिला सम्मेलन 19, 20 अगस्त 2025 को सिमरी अंचल अंतर्गत चौकियां ढकाइच में होगी...