बिहारशरीफ, जून 21 -- विधानसभा चुनाव को लेकर बूथों पर परखीं मूलभूत सुविधाएं मतदान केंद्रों पर शौचालय, रैंप और पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा फोटो: बूथ: अस्थावां में शनिवार को मतदान केंद्र का निरीक्षण करती बीडीओ सीमा कुमारी व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को डीसीएलआर विजय कुमार और बीडीओ सीमा कुमारी ने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अमरसिंह बिगहा, अंदी, मुस्तफापुर और प्रखंड मुख्यालय परिसर में बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा किया। बीडीओ ने कहा कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 140 मतदान केंद्र हैं। प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है कि हर केंद्र पर ...