लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के निमित बीएलओ का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण की शुरूआत शनिवार को मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार व दो प्रशिक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। मंत्रणा कक्ष में प्रशिक्षण के शुभारंभ बाद अनमुंडल कार्यालय सभागार व जिला परिषद सभागार में जिले के दोनों विधानसभा के बीएलओ का प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार लखीसराय जिले के विधानसभा क्षेत्र 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय के 755 मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण होना है जिसमें पहले दिन 97 बीएलओ को मंत्रणा कक्ष, समाहरणालय लखीसराय में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण...