लखीसराय, अक्टूबर 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने तथा संभावित उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने निषेधात्मक कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत दोनों विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय 168 और सूर्यगढ़ा 167 में कई दागी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनसे शांति बनाए रखने का बंधपत्र बॉन्ड भरवाया गया है। अनुमंडल दंडाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि अबतक लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 1955 लोगों को चिन्हित किया गया, जिनमें से 990 व्यक्तियों ने बंधपत्र भरा है। वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 1482 लोगों को चिन्हित किया गया, जिनमें से अब तक 871 लोगों द्वारा बं...