बांका, अक्टूबर 15 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। आगामी 11 अक्टूबर को बांका के पांच विधानसभा सहित धोरैया विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। इधर रजौन की बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अंतिमा कुमारी जहां सेक्टर पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर बूथों के तैयारियों सहित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों के गतिविधियों की जानकारी ले रही है, वहीं चुनाव आयोग के निर्देशों से लगातार अवगत भी करा रही है। इधर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार भी लगातार विभिन्न कांडों के अभियुक्तों सहित वारंटियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट गई है। शराब विक्रेताओं सहित, कारोबारियों पर भी पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है। किसी भी कीमत पर प...