कटिहार, मार्च 9 -- कटिहार। सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के आवासीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि महागठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ा जाएगा। बावजूद इसके केंद्रीय नेतृत्व इसका अंतिम फैसला लेंगे। उन्होंने इंडी गठबंधन के नेताओं से प्रत्याशियों की घोषणा कम से कम तीन माह पूर्व किए जाने की आवश्यकता जताई ताकि उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार हेतु पर्याप्त समय मिल सके। 12 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं की बैठक होगी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी उपस्थित रहेंगे। उस बैठक में कई तरह के महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। सांसद तारिक ने कटिहार में आरबीएचएम जूट मिल्स की खाली पड़ी 54 एकड़ जमीन पर जूट पर आधारित छोटे, मंझौले कारखाना...