बगहा, अक्टूबर 29 -- बगहा नगर प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस और एसएसबी अधिकारियों की समन्वयक बैठक हुई। जिसने मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष,भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान अधिकारियों ने चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, गश्ती व्यवस्था सुदृढ़ करने, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। एसएसबी के पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता, भय या अफवाह फैलाने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे। इसके अलावा भारत नेपाल सीमा पर चुनाव के मद्देनजर कड़ी चौकसी एवं लगातार पेट्रोलिंग करने को लेकर सब अधि...