छपरा, नवम्बर 2 -- 21 हजार लोगों को किया गया बाउंड डाउन, 150 असामाजिक तत्वों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई छपरा, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में व्यापक स्तर पर की जा रही कार्रवाई से प्रशासन की सक्रियता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दृढ़ इच्छा शक्ति साफ झलक रही है। अब तक जिलेभर में 36 हजार से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जबकि 21 हजार लोगों को बाउंड डाउन किया गया है। इसके अलावा 150 से अधिक असामाजिक तत्वों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरे जिले में विशेष निगरानी रखी जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों में संभावित उपद्रवियों, असामा...