गया, अक्टूबर 10 -- विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से परैया पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों और मुख्य बाजारों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च का नेतृत्व परैया थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने किया। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों के साथ-साथ एसआई मंटू राय, पवन कुमार, सीमा कुमारी एवं थाना के अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना, मतदाताओं में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना तथा असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पु...