लखीसराय, अक्टूबर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के पश्चात जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार की रात लखीसराय पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक एरिया डोमिनेशन और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मार्च फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं एसपी अजय कुमार ने किया। उनके साथ एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, सीआरपीएफ के कमांडेंट तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील इलाकों से होकर भ्रमण किया। इस दौरान आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि निर्वाचन के दौरान ...