मधुबनी, अक्टूबर 8 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को अंधराठाढ़ी थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता झंझारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुबोध कुमार सिन्हा ने की। इस दौरान उन्होंने अंधराठाढ़ी थाना अध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं तैनात एसएसबी के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद एसडीपीओ के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल एवं एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से पूरे बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराना और आम जनता में सुरक्षा एवं भरोसे की भावना बनाए रखना था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ...