लखीसराय, मई 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहें और चुनाव संबंधी तैयारियों को प्राथमिकता पर रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदान केंद्रों पर पूर्व के चुनावों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना जैसे मारपीट, हंगामा या बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं घटी थीं, उन बूथों को चिन्हित कर उसका पूरा डेटा तैयार किया जाए। एसपी ने कहा कि पिछले चुनाव में जिन बूथों पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थीं, उन पर इस बार विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर जल्द से ...