सीवान, अक्टूबर 21 -- दरौंदा, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के तीन प्रमुख सीमावर्ती स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां चौबीसों घंटे पुलिस बल तैनात हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पहला चेकपोस्ट एनएच-531 सिवान-छपरा मुख्य पथ पर जलालपुर के समीप, दूसरा मांझी-बरौली मार्ग पर डिब्बी चनचौरा बाजार के पास, और तीसरा दरौंदा प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच-531 पर स्थापित किया गया है। इन तीनों चेकपोस्टों को संवेदनशील माना गया है, क्योंकि यह इलाके आसपास के कई विधानसभा क्षेत्रों से सटे हुए हैं। चेकपोस्टों पर पुलिस की टीम लगातार वाहनों की जांच कर रही है। वि...