गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूवार को पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चार-पहिया, दो-पहिया सहित सभी वाहनों की कड़ी जांच की गई। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के निर्देशानुसार, थाने की एसआई शशि सपना ने थावे बस पड़ाव पर वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान वाहनों में बैठे लोगों की तलाशी ली गई, वाहन की डिक्की और जरूरी कागजात समेत अन्य वस्तुओं की विस्तृत जांच की गई, जिससे वाहन चालकों में अस्थायी हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में भी वाहनों की बारकेटिंग और सघन तलाशी ली जा रही है। यह ...