छपरा, अप्रैल 19 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।बिहार विधानसभा आमसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक सुगबुगाहट अभी से ही तेज हो गई। इसको लेकर जिलास्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है।विधानसभा चुनाव के दौरान किसी तरह कमी या चूक नहीं हो, इसको लेकर पहले से ही मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने की योजना बनाई गई है। इसको लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एच आर श्रीनिवास ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि इस वर्ष के निर्वाचन कार्य में अनुबंध पर तैनात कर्मियों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। जिला स्तर पर कार्मिकों का डाटा बेस पूरी तरह से एनआईसी के सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन तैयार करने की व्यवस्था पूर्व से हीं है। कार्मिकों की सूची का संग्रहण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है। इसके तहत जिन कार्मिको...