गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- बरौली , बैकुंठपुर व गोपालगंज विस क्षेत्र के लिए आईआरएस वैजले सोमनाथ मच्छिन्द्र हैं व्यय प्रेक्षक कुचायकोट, भोरे और हथुआ विस क्षेत्र के लिए आईआरएस हीराराम चौधरी बनाए गए हैं व्यय प्रेक्षक गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में दो व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमें बरौली, बैकुंठपुर व गोपालगंज विस क्षेत्र के लिए आईआरएस वैजले सोमनाथ मच्छिन्द्र और कुचायकोट, भोरे व हथुआ विस के लिए आईआरएस हीराराम चौधरी की तैनाती की गयी। इन दोनों प्रेक्षकों ने शनिवार को व्यय लेखा कोषांग का निरीक्षण किया। साथ ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण किया। कोषांग में कार्यरत सभी टीम ओएस, एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी और वीएसटी को निर्देश दिया कि चैकान्ना रहते हुए न...