खगडि़या, अक्टूबर 11 -- गोगरी । एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए गोगरी अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सक्रिय बना हुआ है। अनुमंडल कार्यालय गोगरी में परबत्ता एवं बेलदौर विधानसभा चुनाव का केंद्र बनाया गया है। जहां परबत्ता के निर्वाची पदाधिकारी गोगरी एसडीओ है। जबकि बेलदौर के निर्वाची पदाधिकारी गोगरी डीसीएलआर है। गोगरी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोगरी अनुमंडल मुख्यालय के सीमावर्ती क्षेत्रों में छह चेकपोस्ट बनाया गया है। जानकारी के अनुसार गोगरी शिव मंदिर के निकट एक पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किया गया है, जहां वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जबकि जमालपुर भगवान हाई स्कूल के समीप, अनुमंडल कार्यालय प्रवेश करने के दौरान दो चेक पोस्ट ब...