किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्मिक कोषांग की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा कोषांग के कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा की गई एवं कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कार्मिक कोषांग की टीम को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्वाचन की समयबद्ध एवं सुचारू तैयारी के लिए कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तत्परता से संपादित किया जाए। इस अवसर पर कार्मिक कोषांग के कर्मी उपस्थित थे। बैठक में प्रशिक्षण, ड्यूटी आवंटन, कार्मिक डाटाबेस के अद्यतनकरण समेत अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित कर्मियों स...