अररिया, मार्च 7 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक ने जिला कमिटी के सदस्यों के साथ की मीटिंग बूथ लेबल तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का दिया टास्क अररिया,निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक किरण छेत्री ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर संगठन मजबूत करने की अपील की। जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी से राष्ट्रीय संयोजक का स्वागत किया। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक किरण छेत्री ने पार्टी नेताओं से कहा कि जिला से लेकर पंचायत स्तर तक समन्वय स्थापित कर बूथ कमेटी को मजबूत करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंड अध्...