मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। झखड़ा, नवादा, बरौना समेत कई जगहों पर करजा पुलिस व आईटीबीपी ने लोगों को जागरूक किया। बड़कागांव, करजा समेत अन्य जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। करजा थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। विभिन्न मामलों के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...