बांका, अक्टूबर 14 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को कटोरिया बाजार स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ देवाशीष कुमार ने की। बैठक में उन सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं संबंधित सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनके परिसरों में आगामी चुनाव के दौरान मतदान केंद्र बनाए जाने हैं। मौके पर मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया। ताकि मतदाताओं एवं चुनाव कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में बीडीओ ने सभी संबंधित प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बिजली, पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ पेयजल, शौचा...