लखीसराय, जुलाई 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेने और विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाओं की समीक्षा के उद्देश्य से लखीसराय विधानसभा और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के आरओ ने संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्रभाकर कुमार ने की। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अंतिम प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी योग्य मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज हों। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान की रणनीति पर भी चर्चा की गई। एसडीएम ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने क...